आलिया भट्ट :– मुझे जन्माष्ठमी त्यौहार की धूम धाम बहुत पसंद है, बचपन से मै मुम्बई की दही हांडी फोड़ कार्यकर्मो को देखती और एन्जॉय करती रही हूँ, बचपन में तो पिरामिड पर चढ़ने की जिद भी करती थी । जन्माष्ठमी के दिन मुम्बई भर में गली गली, सड़क सड़क पर बहुत ऊँचाई में बंधी दही हांडी की रस्सियों तक पहुँचने के लिये युवा लड़के और अब तो लड़कियाँ भी जो बहुत ऊँची इंसानी पिरामिड बनाती है जो देखते ही बनता है। फिल्मों में भी जन्माष्ठमी के गीत और डान्स मुझे बहुत पसंद है। मैंने जो अपनी पहली फिल्म,’स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में डान्स किया, ‘ ओ राधा तेरी चुनरी, ‘होगा वो लाखों दिल का चोर, एंड एवरी बॉडी ब्लेम्स इट ऑन राधा सबको पसंद है और मुझे भी बहुत पसंद है। आप सबको जन्माष्ठमी की ढेरों बधाइयाँ।