सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म ‘राबता’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसमे उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जैसे ही फिल्म के इस ट्रेलर में उनकी उनकी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा शुरू हुई कि दीपिका पादुकोण ने उन्हें इस चर्चा से भी बाहर का दिया शायद आपको इन बातों पर यकीन न हो। दरअसल बात ही कुछ ऐसी है। बता दें की कुछ दिनों पहले फिल्म ‘राबता’ में दीपिका पादुकोण को लेकर खबरे थी कि वह एक आइटम सोंग कर रही है। लेकिन अब सुनने में आ रहा है की फिल्म के जिस गाने को दीपिका कर रही है वो फिल्म का टाइटल ट्रैक है। मतलब यह है कि फिल्म में महज़ एक गाने को दीपिका कृति से ज्यादा सुर्खियाँ बटौरने वाली है जिसकी चर्चा उनके ट्रेलर के लांच होते ही होने लगी है। यही वजह है की कृति सेनन के ट्रेलर से ज्यादा लोग दीपिका के फिल्म में टाइटल सोंग की चर्चा कर रहे है। कही यह दीपिका की कृति के लिए कोई चली गयी कोई चाल तो नहीं क्योंकि कुछ समय पहले उनके बीच अनबन की ख़बरें थी जिसके चलते दीपिका ने यह चाल चलकर उन्हें चारों खाने चित करने का प्लान बनाया हो। फ़िलहाल दीपिका पादुकोण के हिस्से में आया यह गाना सैफ अली खान स्टारर एजेंट विनोद के मशहूर गाने ‘राबता’ का रीमेक है
‘दीपिका’ के जाल में फंस गयी ‘कृति सेनन’
1 min
