जब एक सुपर स्टार दूसरी सुपर स्टार से मिलती है तो क्या होता है?? वही होता है जो माधुरी और दीपिका के बीच हुआ। गया वो जमाना जब सुपर स्टारनियां एक दूसरे को देख जलती कुढ़ती थी, एक दूसरे के खिलाफ बैक बाइटिंग करती थी और इवेंट्स के दौरान एक दूसरे को अवॉयड किया करती थी। अब हमारी पीढ़ी की सुपर स्टार्स सुलझी और ओपन माइंडेड है।
पिछले दिनों जब आज की बॉलीवुड फिल्मों पर राज करने वाली दीपिका की मुलाकात अस्सी और नब्बे की दशक की बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित से एक इवेंट के दौरान हुई तो दीपिका ने माधुरी के प्रति अपनी फीलिंग्स खुलकर जताने मे कोई संकोच नहीं किया। दोनों ने मिलते ही जमकर बातचीत का मजमा लगाया। माधुरी और दीपिका ने बदलते वक्त के साथ बदलते सिनेमा के बारे में बातें की, दोनों को ही डान्स के प्रति जो अटूट लगाव है उस बारे मे भी चर्चा करते दिखे। दीपिका ने माधुरी से यह भी पूछा कि वे एक साथ चार चार फिल्में कैसे मैनेज कर लेती थी, जिसपर माधुरी ने अपनी वही मोतिया फेमस स्माइल से सबको मंत्रमुग्ध कर लिया। दीपिका ने उन्हें बताया कि वे उन्हें कितना एडमायर करती है जिसपर माधुरी ने भी दीपिका की जमकर तारीफ की।