यूं तो दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म XXX: The Return of Xander Cage को लेकर काफी बिजी चल रही हैं लेकिन अपने इस बिजी शेड्यूल में भी वो कैसे न कैसे मौज मस्ती के लिए समय निकाल ही लेती हैं और इस मौज मस्ती में उनका साथ देते हैं रणवीर सिंह।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों को हाल ही में शादी के एक फंक्शन के दौरान बच्चे के साथ खेलते देखा गया। ये देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे दीपिका और रणवीर बच्चों से बेहद प्यार करते हों। बताया जा रहा है कि रणवीर और दीपिका एक दोस्त की शादी अटैंड करने श्रीलंका गए हुए थे और शादी के फंक्शन वाली इस तस्वीर में दीपिका ने गोद में एक बच्चे को ले रखा है और रणवीर उसके साथ खेल रहे हैं।

बता दें कि फिल्म ‘XXX: The Return of Xander Cage’ से दीपिका हॉलीवुड में ड़ेब्यू करने जा रही हैं और इस फिल्म में वो हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ नजर आएंगी।