एक कहावत में अक्सर हम सुनते हैं लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं…, लेकिन जनाब आज की हम नारियों के हाथ में तलवार भी होती है जब हम लड़ने पर उतारू होते हैं, तो पिछले दिनों जब हमने दीपिका को तलवार बाजी की तैयारी में देखा तो गर्व से तन गई। वह भारतीय मार्शल आर्ट के सबसे पुराने युद्ध सिस्टम कलारिपयट्टू की प्रैक्टिस की बातें कर रही थी अपनी आने वाली संजय लीला भंसाली कृत फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए जो कि 18 सेन्चुरी की कहानी है
जिसमें रणवीर सिंह मराठा जनरल की भूमिका निभा रहे है और दीपिका उनकी प्रेमिका मस्तानी की भूमिाका कर रही है। दीपिमा अपने हर फिल्म के चरित्र को पूरी इमानदारी से निभाने के लिए जबर्दस्त मेहनत करती है, इससे पहले भी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए तमिल भाषा और हैप्पी न्यू इअर के लिए मराठी भाषा सीखने की मेहनत वह कर चुकी है। अब ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए उन्हें घुड़सवारी और तलवार बाजी सीखना है। दीपिका ने कहा, ‘‘घुड़सवारी सीखना मजेदार है लेकिन तलवारबाजी के पैंतरे सीखना जरूर कठिन है और वह भी अन्य फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ क्योंकि तब मुझे पन्द्रह घंटै की शूटिंग और दो चार घंटे की तलवार प्रैक्टिस में लगाना होगा।’’ बेस्ट आॅफ लक दीपिका।