बाॅलीवुड में यह सदियों से चला आ रहा है कि जब एक से बढ़कर एक फैंस अपनी पसंदीदा फिल्म स्टार्स के लिये क्या कुछ नहीं करते हैं। यू तो दीपिका के दीवानों ने भी दीपिका के प्यार में हजारों अजब गजब करतब की हैं लेकिन पिछले दिनों अठ्ठारह वर्षीय मध्य प्रदेश के रहने वाले मोहित जैन ने तो तब हद ही कर दी जब उसने पूरा का पूरा एक वेबसाइट ही क्रियेट करके उन्हें तोहफे में दे डाला। दीपिका को दिये वह वेबसाइट- पंउ कममचपांचंकनावदमण्बवउ में दीपिका के बारे में सारी की सारी जानकारियां आपको मिल जायेंगी जो उनके फिल्म और जीवन से संबंध रखती हो।
बताया जा रहा है कि दीपिका के यह टीनएज फैन का नाम लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड में भी इस वजह से दर्ज है क्योंकि उसने ऐसे ही छत्तीस अन्य वेबसाइट महज चैदह घंटों में तैयार की थी। क्योंकि दीपिका विदेश में शूट कर रही हैं इसलिए मोहित ने इस तोहफे की जानकारी उनके नजदीक के लोगों को दी और उन लोगों ने दीपिका को यह संदेश पहुंचा दिया। खबर है कि दीपिका ने भी यह खबर भिजवाई है कि विदेश से लौटकर वह अपने फैन के इस तोहफे को एक्नाॅलेज जरूर करेगी। लो जी, आजकल के तोहफे भी हवा हवाई हो गये हैं।