दीपिका जब पिछले दिनों फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली द्वारा आयोजित नेशनल अवॉर्ड जीतने की पार्टी में उपस्थित नही दिखी तो जितनी मुँह उतनी बातें उड़ने लगी, क्या बात हो गयी ? दीपिका तो संजय भंसाली की लाडली है ना ? अरे बाबा, ऐसी वैसी कोई बात नहीं। दरअसल दीपिका उन सबमें सबसे पहले थी जिन्होंने संजय को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर सबसे पहले बधाई दी। उस पार्टी वाले दिन दीपिका, श्रीलंका से मुम्बई सिर्फ छह घंटों के लिये आयी थी, पार्टी शुरू होने से पहले ही वे सबसे पहले संजय से मिली, उन्हें जी भर के बधाई दी, उनसे घंटे भर बातचीत करके फिर टोरंटो कनाडा के लिये रवाना हो गई जहाँ वे अपनी हॉलीवुड की पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। कुछ कुछ उड़ती फिरती खबर ये है कि शायद दीपिका और संजय लीला किसी नए प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे थे। खबर में कुछ दम तो जरूर है, आखिर दोनों बतौर फिल्ममेकर और स्टार के एक दूसरे के साथ बेहद कम्फर्टेबल जो हैं। अब गॉसिप करने वाले लोग चुप हो जाओ।
दीपिका क्या संजयलीला के नए प्रोजेक्ट में है ?
1 min
