बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ मानी जाने वाली दीपिका पादुकोण व रणवीर सिहं के रिश्ते के बारे मे तो सभी जानते है। लेकिन हाल ही में दीपिका पादुकोण किसी ऐसे खास व्यक्ति से मिली जिससे मिल कर वह काफी खुश हुई। वो व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल है। दीपिका ने स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को उनके जीवन का सबसे ‘यादगार पल’ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की प्रमोशन के लिए दिल्ली आईं दीपिका ने यहां आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के दौरान नडाल से मुलाकात की। इसके बाद दीपिका ने ट्विटर और फेसबुक पर जानकारी साझा करते हुए दिग्गज खिलाड़ी को धन्यवाद दिया। साथ ही दीपिका ने ट्वीट किया, “सुंदर यादों के लिए धन्यवादा नडाल”।
Thank you Rafa for some wonderful memories… @RafaelNadal
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 12, 2015