बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म ‘xXx- Return Of Xander Cage’ पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है। इस केेरेक्टर लुक में पोस्टर में दीपिका गन लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। दीपिका ने फिल्म में सेरेना नामक किरदार निभाया है।
इसके अलावा दीपिका ने एक टीजर भी शेयर किया है जिसमें उनके किरदार के बारे में बताया जा रहा है. फिल्म में विन डीजल मुख्य भूमिका में हैं और दीपिका उनके साथ एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं। जनवरी में रिलीज हो रही इस फिल्म का इंतजार दीपिका के साथ-साथ उनके फैंस को भी है।
#serena #xxxthereturnofxandercage #january2017 A video posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।