बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने जल्द ही ‘फिल्मफेयर मैगजीन’ के कवर पेज नजर आनेवाली है। इसके लिए हाल ही में उन्होंने बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों को दीपिका ब्यूटीफुल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया गया है। इन तस्वीरों दीपिका दो ही अंदाजों में नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में दीपिका ने जेट ब्लैक टॉप और लोअर पहन रखी है वहीं कुछ अन्य तस्वीरों में वह इनर वियर और जैकेट पहने नजर आ रही हैं। दीपिका मैगजीन के फरवरी एडीशन में बॉलीवुड के हॉलीवुड से बनते नए संबंधों पर बात करती दिखेंगी। मैगजीन के इस ए़डीशन को हैलो हॉलीवुड नाम दिया गया है।
बता दें कि दीपिका हाल ही में xXx: Return of the Xander Cage के रिलीज हुई फिल्म में वह हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ नजर आ रही हैं।
Deepika’s on the #Filmfare Cover for February?? #deepikapadukone
A photo posted by Deepika Padukone (@deepikabeautiful) on
She is on FIRE??? #deepikapadukone
A photo posted by Deepika Padukone (@deepikabeautiful) on