गये साल की सुपर तारिका कही गई दीपिका पादुकोण को सोनम कपूर से खतरे का साइरन सुनाई देने लगा है। यही वजह है दीपिका अब हर बात में सोनम से सावधानी बरतती दिखाई दे रही हैं। जब से ‘डॉली की डोली’ में सोनम के काम की सराहना मिली है, दीपिका की बौखलाहट और बढ़ गई है।
सोनम ने ‘रांझणा’, ‘खूबसूरत’ में रोल की विविधता दिया था और अब राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘राम रत्न धन पायो’ (सलमान के साथ) में उनके रोल की तारीफ सुनाई देने लगी हैं। कद काठी में सोनम ही हैं- जो दीपिका को पछाड़ सकती हैं। इसलिए सोनम को ही अपनी प्रतिद्वन्दी मानने लगी हैं दीपिका। गतदिनों एक अवाॅर्ड समारोह में सोनम के साथ की सीट पर दीपिका को बैठना था, दीपिका वहां से उठकर आगे बढ़ गई। इनदिनों बातचीत में भी डिम्पी की जुबान पर सोनम के लिए कड़ुवाहट आ जाती है। सो, समझा जा सकता है, कि आने वाले दिनों में पर्दे की दो तारिकायें एक दूसरे पर अलकापात करती दिखाई पड़ेगी।