सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को अगले साल होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से उनकी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ की रिलीज को टालना पड़ा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की डेट्स की घोषणा होने के बाद ये फैसला लिया गया है।
पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन 15 फरवरी को वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच है इसलिए फिल्म को 13 फरवरी की बजाय 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। जाहिर सी बात है कि सबसे ज्यादा कलेक्शन फिल्म को पहले रविवार को ही मिलता है और भारत-पाक मैच से कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट होना तो तय है। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बन रही ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ 1940 के दशक में कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है।