मायापुरी अंक 11.1974
एक सोलह वर्षीय लड़की ऐसी है जिसके पास हीरोइन बनने योग्य मासूम, सुंदर चेहरा है, वह लड़की डिंपल की तरह पहली फिल्म में ही तहलका मचा देने की क्षमता रखती है और उसे फिल्म में रोल मांगने के लिए कही भी नही जाना पडेंगा, रोल उसके पास दौड़े चले आयेंगे। किन्तु उस लड़की को हीरोइन नाम से ही बड़ी नफरत है वह लड़की है देवान्द की बेटी देवना ! देवना फिल्म-जगत से दूर मसूरी में पढ़ रही है। वह अपनी मर्सीडीज कार से बाहर निकलती है तो कई बार लोगों की भीड़ उसे घेर लेती है और आटोग्राफ मांगने लगती है।