हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ का जुनून अभी फैंस के सर से उतरा नही है कि फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा हो गई।
इस बात की जानकारी रजनीकांत के दामाद धनुष ने ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने बताया कि वह इस योजना पर ‘कबाली’ के निर्देशक पीए रंजीत और रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं।
I'm so proud and honoured to announce our production's next film #WunderbarFilms pic.twitter.com/7T3tmy4Cre
— Dhanush (@dhanushkraja) August 29, 2016
धनुष के करीबी सूत्र ने बताया, “यह फिल्म ‘कबाली-2’ के नाम से बन रही है. धनुष ने ‘कबाली’ सीरीज की दूसरी फिल्म बनाने के लिए निर्माता कलैपुलि एस. थानू से इजाजत ले ली है. अगले साल गर्मियों में फिल्म ‘2.0’ की रिलीज के बाद इस योजना पर काम शुरू होगा.”
धनुष इस फिल्म का वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले निर्माण करेंगे. वही रजनीकांत की बेटी भी इसकी साझेदार होंगी। सूत्र ने कहा कि कबाली के चरित्र पर फिल्म बनाना दिलचस्प होगा और इसे एक नई कहानी की रोशनी में पेश किया जाएगा।