बॉलीवुड हर एक्टर अपनी फिल्मों को कपिल के शो में प्रमोट करता चाहे सदी के महानयाक अमिताभ बच्चन हो या बॉलीवुड के खान यहां तक कई क्रिकेटर भी इस शो में आ चुके हैं। लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी अपनी बायोपिक का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में नही जाएंगे।
खबरों की मानें तो कपिल की टीम धोनी को मनाने में जुटी है लेकिन धोनी ने इस शो का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. खबर है कि कपिल के बार-बार मनाने के बावजूद धोनी ने शो पर आने से मना कर दिया है।
हालांकि धोनी की मना करनेे की वजह का पता नही चल पाया लेकिन कहा जा रहा है कि कलर्स के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ पर तानिष्ठा चटर्जी सांवले रंग को लेकर काफी मजाक उड़ा था। ऐसे हम कह सकते हैं कि धोनी भी इस तरह के शो के कंटेन्ट को लेकर कंफर्टेबल न हों।
बता दें कि एम.एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी आज रिलीज हो गई है, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में नजर आएंगे. वहीं कियारा आडवाणी, धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में नजर आएंगी।