बीते रोज मुंबई में टेलिविजन ट्रेवल शो गंगा ‘द सोल ऑफ इंडिया’ को लॉन्च किया गया इस मौके पर बॉलीवुज एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी मौजूद रही। ‘द सोल ऑफ गंगा’ शो गंगा किनारे बसे शहरों और गांवों की संस्कृतियों पर आधारित है। जिसमें दीया मिर्जा भी नजर आएंगी दीया मिर्जा इसमें साधू-संन्यासियों से बातचीत करती नजर आएंगी।




