बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा रोमांटिक ड्रामा और यूथ सेंटर्ड फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। दीया और उनके पति साहिल संघा ‘बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट’ के पार्टनर हैं और इस बैनर तले वे ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ और ‘बॉबी जासूस’ जैसी फिल्मों का प्रॉडक्शन कर चुके हैं। ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ में दीया एक्टिंग भी कर चुकी है।
‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीया मिर्जा का कहना है कि अब उनकी प्लानिंग दिलचस्प कलेवर की फिल्मों को प्रोड्यूस करने की है। दीया ने बताया, ‘हम ड्रामा फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जो एक रोमांटिक ड्रामा, यूथ पर बेस्ड फिल्म है।’ दीया मिर्जा जल्द ही इरानियन इंडियन ड्रामा फिल्म सलाम मुंबई में नजर आनेवाली है।