बिग बॉस 8 को शुरू हुए 58 दिन बीत चुके हैं और फिर मिला लग्जरी बजट टास्क.
इस टास्क का नाम है, ‘गौतम सिटी’ जिसमें गौतम तानाशाह का रोल निभा रहे है. वे पूरे शहर पर राज करेंगे और सबको उनके हुक्म को मानना होगा. उनके दो शाही गार्ड है, डिम्पी और पुनीत इस्सर. उन्हें और भी कई तरह के विशेषाधिकार हासिल है जिसका पता घरवालों को नहीं है. कोई भी उन्हें नाम से नहीं बुला सकता और योर मैजेस्टी या फिर योर हाइनेस ही कहना पड़ रहा है. घर में पूरा गौतम का माहौल छाया हुआ है. घर में उनकी तस्वीरें और पोस्टर हर जगह लगे हुए है.
इस सारे माहौल के बीच गौतम को एक सीक्रेट चैंबर भी मिला है जिसमें वे सबकी हरकतों पर नज़र रखे हुए है. वे टीवी पर करिश्मा और डियांड्रा को बात करते सुन लेते हैं. डियांड्रा कहती हैं, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि गौतम कैप्टन बने या तानाशाह, क्योंकि जब वह कप्तान था, तो घर पर उससे ज्यादा शासन तो पुनीत का ही चलता था. गौतम का अपना दिमाग तो है ही नहीं, वह तो पुनीत का रोबो है.’ करिश्मा भी इससे सहमत होती है और दोनों हंसती हैं. गौतम कुटिल मुस्कान में हंसता है और उनके चेहरे से पता चल जाता है कि यह बात उन्हें चुभ गई है. यानी फुलटू धमाका.