इन दिनों चर्चा तेज है कि शाहरुख खान ने स्लैम टूर के दौरान यो यो हनी सिंह को थप्पड़ मारा था, लेकिन हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में शालिनी ने कहा, ‘शाहरुख हनी को थप्पड़ क्यों मारेंगे? ये सब काल्पनिक स्टोरीज हैं। ये सबको पता है कि हनी शाहरुख भाई की बहुत इज्जत करते हैं और भाई भी हनी सिंह को छोटे भाई की तरह ही मानते हैं। सच्चाई यह है कि शाहरुख भाई ने हमारी बहुत मदद की है और सपोर्ट भी किया है। डॉक्टरों ने हनी को स्लैम टूर के लिए विदेश जाने से मना किया था, लेकिन हनी शाहरुख को जुबान दे चुके थे इसलिए वे स्लैम टूर पर गए। शाहरुख भाई ने हनी की हालत देखकर उन्हें कहा था कि अगर वो परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं तो परफॉर्मेंस ना दें।
शालिनी के मुताबिक हनी सिंह ने ब्लैड प्रेशर की हैवी दवाइयां ली थीं और इसी वजह से रिहर्सल के दौरान वो गिर पड़े और उन्हें चोट लग गई। इसी चोट के चलते वो टूर के बीच में से देश वापस आ गए।