दोस्तों, दलेर मेहँदी का नाम सुनते ही हमारे कदम थिरकने लगते हैं। 90 के दशक में उनके गाने ‘तुनक-तुनक तुन-तनानाना’ और ‘बोलो तारारारा’ सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बहुत पसंद किए गए थे। दलेर मेहँदी ने बाहुबली 2 (conclusion) में भी अपनी आवाज़ में ऐसा टाइटल ट्रैक (जियो रे बाहुबली) गाया था कि सुनने वाला झूमने पर मजबूर हो गया था।
दलेर मेहँदी लाए हैं नाचने वालों के लिए फिर एक सौगात
दलेर मेहँदी डांस लवर्स के लिए एक और नया गाना लाने वाले हैं। इस गाने का नाम है ‘इश्क़ नचावे’, इस गाने जो पोस्टर आप देख रहे हैं ये दलेर मेहँदी ने ही अपने ट्विटर अकाउंट से कल यानी 19 जनवरी को शेयर किया था।
ये गाना कल यानी 21 जनवरी को eros now द्वारा रिलीज़ किया जायेगा। देखिए इसका मज़ेदार सा टीज़र
Aapki farmaish ab poori hui! Dekhiye #IshqNachave ka ek chota sa teaser!
Bas ek din ki baat hai – the song will be out tomorrow! Follow @ErosNow for all the latest updates. @imanasvi @mtvindia @mtvbeats @MYFMIndia #ErosNowMusic #BadshahOfBhangra pic.twitter.com/g2efMjJKzx
— Daler Mehndi (@dalermehndi) January 20, 2021