मायापुरी अंक 11.1974
जब से भारत और पाकिस्तान के बीच डाक व्यवस्था शुरू हुई है तब से दिलीप कुमार और लता मंगेशकर को वहां के प्रशंसक खूब पत्र भेजने लगे है पता-चला है कि दिलीप कुमार के पास अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों से कम से कम दस पत्र प्रतिदिन मिल जाते है। लता मंगेशकर के पास पाकिस्तान से आने वाले पत्रों की संख्या लगभग 5 प्रतिदिन है। लता मंगेशकर को उनके चाहने वाले यह भी लिख रहे है कि वे उस दिन की राह देख रहे है जब वे खुद पाकिस्तान आकर अपने खास चुने हुए गीत सुनायेंगी। सुना है पाकिस्तानी प्रशंसक ‘पाकीजा के रिकॉर्ड मंगाने के लिए बेताब है।