बॉलीवुड के लीजेन्ड एक्टर माने जाने वाले ‘दिलीप कुमार’ को ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद मुंबई में जाकर उन्हें सम्मानित किया। दिलीप कुमार ने अपनी अदाकारी की बदौलत हिंदी सिनेमा पर राज किया हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी मौजूद थी।
11 दिसंबर को दिलीप कुमार 93 वर्ष के हुए। ‘मुगल ए आजम’, ’ मधुमति’, ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’, ‘क्रांति’, ’ दाग’ और ‘नया दौर’ दिलीप की बेहतरीन फिल्में रही। साथ ही 1991 और 1994 में उन्हें दादा साहब फालके पुरस्कार से भी नवाज़ा गया।