बॉलीवुड थेस्पियन दिलीप साहब नाइन्टी थ्री इअर्स के हो गये हैं और वर्ष 2016 में प्रवेश के लिए पूरे परिवार के साथ न्यू इअर के स्वागत के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार ना तो उन्होंने ग्यारह दिसंबर में पड़ने वाले अपने जन्मदिन को पिछली बार की तरह धूम धड़ाके से मनाया और ना 31 दिसंबर या न्यू इअर में धमाकेदार आयोजन की कोई ताम झाम कर रहे हैं। जब हमने उनकी बेहद खूबसूरत, हसीन और अपने श्रीमान दिलीप के प्यार में सराबोर पत्नी सायरा जी से कारण पूछा तो वे बोली, ‘‘ चेन्नई में जो फ्लड की ट्रेजडी हो गयी, उससे साहब (मेरे पति देब) और मैं दोनों गमगीन है। हम दोंनों ने एक साथ चेन्नई में शादी के बाद कुछ वर्ष वहाँ गुजारे है मन में आज भी वो हसीन यादे हैं, इस वजह से चेन्नई में आयी त्रासदी से हम दोनों आहत हैं, इस वजह से चेन्नई में आयी त्रासदी से हम दोनों आहत हैं इसलिए कोई जश्न मनाना नहीं चाहते और फिर अब साहब और मैं चाहते हैं कि किसी भी उत्सव या शुभ दिन पर हम ज्यादा धूम धड़ाका करना नहीं चाहते, पिछली बार साहब का बर्थडे जोर शोर से मनाया था लेकिन तुरन्त ही साहब बीमार पड़ गये, उन्हें नजर लग जाती है। बस अब सिर्फ हमारे खास मित्रों के साथ शांति से मनायेंगे हम हर त्यौहार। हैप्पी न्यू इअर ।
हैप्पी न्यू इअर की दुआ दे रहे हैं दिलीप साहब
1 min
