मायापुरी अंक 11.1974
दिलीप कुमार 4 नवम्बर को कनाडा और अमरीका की विदेश यात्रा पर रवाना हो गये है। और 6 नवम्बर को सायरा बानो भी अपनी शूटिंग करके दिलीप कुमार के पास चली गई है। ख्याल है कि दोनों ने यह सफर इलाज’ के लिए किया है। पिछले दिनों इलाज के लिए दिलीप कुमार और सायरा बानो दिल्ली में भी आये थे।