मायापुरी अंक 10.1974
हिन्दुस्तान से बाहर यहां की हिन्दी फिल्मों का बड़ा क्रेज पाया जाता है। विशेष रूप से पाकिस्तान के लोग तो भारतीय फिल्मों के दीवाने है। एशिया हॉकी टीम के पाकिस्तान खिलाड़ी जब बम्बई में पहुंचे तो उन्होंने दिलीप कुमार से मिलने और उसकी फिल्म देखने की इच्छा प्रकट की और उनकी यह मनोकामना कॉमेडियन ओम प्रकाश द्वारा हाथों हाथ पूरी भी हो गई। शाम को मैच के पश्चात आर. के. स्टूडियो के प्रिव्यू थियटर में राम और श्याम का एक स्पेशल शो उनके लिए रखा गया। उसके बाद रात के खाने पर ओम प्रकाश ने दिलीप कुमार को भी बुलवा लिया था। (ओम प्रकाश हॉकी का बड़ा शौकिन है यह शायद आप न जानते हो) दिलीप से मिलने के पश्चात पाकिस्तानियों ने ओम प्रकाश से कहा, “यूसूफ साहब को अपना राजदूत बना कर पाकिस्तान क्यों नही भेज देते।