दिलीप कुमार हालाकि आजकल बीमार चल रहे हैं। पर उनके चाहने वाले उनकी हर मूवमेंट को जानना चाहते हैं। आजकल वो लीलावती हॉस्पिटल में दाखिल हैं। दिलीप कुमार को उनके जन्मदिन (11 दिसंबर) पर लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। यह जानकारी उनके परिवार की करीबी मित्र ने दी है । गौरतलब है कि दिलीप कुमार का लीलावती अस्पताल में निमोनिया का इलाज चल रहा है।
दिलीप साहब की आत्मकथा ‘द सबस्टेंस एंड द शैडो’ लिखने वाली नायर ने बताया कि मैं उनसे मिली थी और अब वह ठीक हैं। उन पर इलाज का असर दिख रहा है। दिलीप कुमार गुरुवार को 92 साल के हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी सायरा बानो ने इस खास दिन पर डिनर रखा है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर आज सुबह उनकी जांच करेंगे और उन्हें आज दोपहर तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वह दोपहर एक या दो बजे तक घर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक जन्मदिन मनाने का सवाल है, तो उनके करीबी मित्रों की मौजूदगी में सादगी से एक जश्न होगा।