बॉलीवुड ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नज़र आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, इन्सेप्शन , दि प्रेस्टिज और इंटरस्टेलर जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम टेनेट होगा और फिल्म में माइकल कैन, केनेथ ब्रानेज और एरॉन टेलर जॉनसन जैसे स्टार्स नज़र आएंगे।
खास बात ये है कि इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया को भी कास्ट किया गया है। ऐसा शायद पहली बार होगा जब कोई भारतीय मेनस्ट्रीम एक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में काम करने जा रहा है। डिंपल के लिए भी ये ग्लोबल स्तर पर अपने टैलेंट को दिखाने का सुनहरा अवसर होगा. डिंपल के अलावा फ्रेंच एक्ट्रेस क्लेमेंसे पोएसे भी इस फिल्म का हिस्सा है। बता दें कि क्लेमेंसे इससे पहले हैरी पॉटर की फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं।
इस फिल्म को एक एक्शन एपिक फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म को सात देशों में फिल्माया गया है और इसे शूट करने में आईमैक्स और 70एमएम फिल्म का सहारा लिया गया है।। इस फिल्म को नोलन और उनकी पत्नी एम्मा थॉमस प्रोड्यूस कर रही हैं वही एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर थॉमस हेस्लिप हैं। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म 17 जुलाई 2020 को रिलीज़ होगी।
नोलन की पिछली फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की एक घटना पर आधारित थी और उससे पहले आई फिल्म इंटरस्टेलर ने नोलन को एक महान निर्देशक के तौर पर स्थापित कर दिया था। इस फिल्म को आज भी कई दर्शक अपनी जिंदगी की सबसे अद्भुत फिल्म मानते हैं। यही वजह है कि कई लोगों को नोलन की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.