बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने हाल ही मे ग्लोबल अभियान ‘मुवेम्बर’ नाम की मूवमेंट की शुरूआत की। डिनो मोरिया इस मूवमेंट को पूरे नवंबर तक चलाएंगे। ‘मुवेम्बर’ ‘मूवमेंट के तहत पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए फंड एकत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही इस मूवमेंट से पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। फिलहाल फिटनेस के समर्थक डिनो मोरिया जीटीवी के रियेलिटी शो ‘आई केन डू देट’ की शूटिंग मे व्यस्त है, इस शो के प्रोड्क्शन टीम से भी उन्होंने मुंबई के कैंसर अस्पताल के लिए डोनेशन देने का आग्रह किया।