फीनिक्स मार्किटसिटी कुर्ला, फैशन हब शाइन यंग ने दूसरे सत्र के शुभारंभ की घोषणा की। इस मौके पर स्टनिंग व वर्सटाइल एक्ट्रेस, दिव्या खोसला कुमार ने बच्चों के लिए ‘शाइन यंग 2016’ का लॉन्च किया। दिव्या खोसला के साथ कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर, सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोख, स्वास्थ्य व वेलनेस विशेषज्ञ मिकी मेहता, फैशन डिजाइनर एमी बिलिमोरिया, प्रेरक वक्ता व लेखक प्रिया कुमार, मॉडल करिश्मा मोदी, फैशन कोरियोग्राफर शाकिर शेख मौजूद रहे।









