बॉलीवुड की नवोदित निर्देशक और टीसीरीज के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार दूसरी फिल्म बनाने जा रही है।
दिव्या ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म यारियां से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरूआत की थी। वह अब अपनी दूसरी फिल्म बनाने जा रही है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट और यामी गौतम काम करने जा रहे है।
दिव्या ने कहा, ‘मैं फिल्म की कहानी और कलाकार तय कर चुकी हूं। मैं अपनी फिल्म की शूटिंग 10 दिसंबर से शुरू करूंगी और यह ज्यादातर शिमला में फिल्माई जाएगी१ मेरी फिल्म एक गंभीर प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम अभी तय नही किया गया है।’