टीवी रेटिंग की सूची जारी हो गई है। इस बार भी इस सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट में बदलाव देखने को नहीं मिला। किसी भी नए सीरियल ने टॉप लिस्ट में एंट्री नहीं ली है। अच्छी बात ये है कि इस बार भी ‘दीया और बाती हम’ टीवीआर रेटिंग के मामले बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। इसकी टीवीआर रेटिंग 5.5 रही। उधर कलर्स टीवी के दो शो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘उड़ान’ भी बहुत ही अच्छे चल रहे हैं।
टीवीआर (टेलिविजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो
दीया और बाती हम :- 5.5
साथ निभाना साथिया/ ये है मोहब्बतें :- 4.2
जोधा अकबर :- 3.6
ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का:- 3.4
जमाई राजा :- 3.1
कुमकुम भाग्य, कॉमेडी नाइट विद कपिल और उड़ान :- 3