बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया दिया मिर्ज़ा जल्द ही मंगेतर साहिल सांगा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. अपनी एक्साईटमेंट को दिया ने ट्विटर पर अपने फैनस के साथ शेयर किया और लिखा, मेहंदी है रचनेवाली’. इसके साथ ही दिया ने अपनी और साहिल की पिक्चर भी अपलोड की जिसमे वह बहुत खूबसूरत लग रही है.
शादी की इसी एक्साईटमेंट में दिया मिर्ज़ा महाराष्ट्र विधानसभा के मतदान में हिस्सा नहीं ले सकी और अपना कीमती वोट नहीं डाल पाई. जब दिया से इसका रीज़न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह शादी की शॉपिंग और तैयारियो में बिजी होने के कारण वोट नहीं डाल पाई.
बहराल, दिया अपनी शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और वह अपनी शादी की हर रस्म को पूरी तरह एंजॉय करना चाहती है. बता दे कि दिया की शादी दिल्ली में साहिल सांगा के साथ 18 अक्टूबर को होगी.