एक बार फिर से तैयार हो जाइए नए रिमिक्स पर थिरकने के लिए। डीजे और एक्टर शिल्पी शर्मा ‘दिलवाले’ के ऑडियो लांच से फिल्म दिलवाले के गानों गेरूआ, मनमा इमोसन जागे रे और ‘टुकुर टुकुर’ का एक दिल धड़का देने वाला रिमिक्स पेश कर रही हैं।
अभिनेत्री ‘शिल्पी शर्मा’ का ‘दिलवाले’ के ऑडियो लांच से ये नया रिमिक्स उनके प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। आज भी जब देश ‘बेबी डॉल’, लवली और चिट्टियां कलाईयां की धुन पर थिरक रहा है ऐसे में शिल्पी शर्मा का ये रिमिक्स दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साहित करेगा।
रिमिक्स के बारे में विस्तार से बताते हुए शिल्पी कहती हैं कि यह वास्तव में ऐसा पहली बार है जब मैं दर्शकों को कुछ अलग देने की कोशिश कर रही हूं जैसा उन्होंने पहले कभी ना सुना हो। ये तीनों ही गाने एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। जहां ‘गेरुआ’ एक रोमांटिक सॉन्ग है तो वहीं ‘मनमा इमोसन’ और ‘टुकुर टुकुर’ युवाओं पर केंद्रित है।






