कलर्स के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ सीजन 8 दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है और इसी के चलते इस रियलिटी शो को एक महिना और टेलीकास्ट करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही दर्शकों को यह जानकार ख़ुशी होगी कि अगले महीने 4 जनवरी, 2015 से इस शो को सलमान खान के बजाए डायरेक्टर फरहा खान होस्ट करेंगी.
इसके अलावा शो में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंटस इमाम सिदि्धकी, डॉली बिंद्रा, महक चहल और संभावना सेठ की बिग बॉस सीजन 8 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इन सभी एक्स-कंटेस्टेंटस ने अपने-अपने सीजन में बढ़ा ही धमाल किया था और अब वह करंट सीजन में कुछ मिर्च मसाला डालने घर में आ रहे है. अब देखना है कि कौन सा एक्स-कंटेस्टेंट घरवालों पर भरी पड़ेगा.