सोनम कपूर की “डॉली की डोली” का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है। पोस्टर में तीन मज़बूत हाथ सोनम की दीवानगी में पागल दिख रहे हैं। सबने टैटू गुदवा रखा है डॉली मेरी है। ” डॉली की डोली” में सोनम कपूर वापस अपने चुलबुले अवतार में दिखने वाली हैं। फिल्म को अरबाज़ खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को सलमान खान के भाई और एक्टर आयरेक्टर अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सोनम के साथ राजकुमार राव और पुलकित सम्राट नजर आएंगे। वहीं अभिनेता सैफ अली खान फिल्म में कैमियो रोल में होंगे।
डॉली की डोली का मोशन पोस्टर रिलीज़
1 min
