बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान ने हाल ही में खुद को लेकर एक ऐसा ऐलान किया है जिसके बारे में सुनकर उनके फैंस शायद हौरान रह जाएं।
दरअसल सलमान खान ने हाल ही के अपने एक साक्षात्कार में खुद को लेकर कई सारे राज खोले वहीं बातों बातों में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि लोग उन्हें भाई कहकर क्यों बुलाते हैं उनकी मानें तो पहले सोहेल ने ‘भाई’ कहने की शुरुआत की थी जिसके बाद धीरे धीरे सब ‘भाई’ कहने लगे और यही वजह है कि अब वो सिर्फ भाई ही बनकर रह गए हैं। वहीं अब सूत्रों की मानें तो उन्होंने ये ऐलान किया है कि अब से उन्हें कोई भाई न बुलाए।
सलमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि आज की जनरेशन तो उन्हें सीधा नाम लेकर बुलाती है। बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर बिजी चल रहे हैं जो इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।