यश चोपड़ा ने 1993 में एक ऐसी फिल्म बनायीं थी जिसने शाहरुख़ खान की जिन्दगी बदल दी थी, वो फिल्म थी ‘डर’ जिसमें सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला लीड रोल में थे। पर कमाल तो अब होगा क्योंकि सुनने में आया है कि इस फिल्म का रिमेक टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा बनाने जा रहे हैं। जेसा की सभी जानते हैं कि ‘डर’ हॉलीवुड मूवी ‘केपफियर’ का रीमेक थी इसलिए शायद करण को ‘डर’ के रीमेक की परमिशन नहीं लेनी होगी। करणवीर इस फिल्म में शाहरुख वाला किरदार निभाएंगे। साथ ही वे फिल्म के निर्माता भी होंगे। सनी और जूही वाले रोल के लिए वे कलाकार की तलाश में हैं। फिल्म को मुंबई और मनाली में शूट किया जाएगा। अब देखना यह है की एक देखी भाली फिल्म के रिमेक में ऐसा क्या खास होगा की दर्शक उसे देखना चाहेंगे।
करणवीर बोहरा निभाएंगे शाहरुख़ खान का रोल
1 min
