बॉलीवुड के सीरियल किसर माने जाने वाले इमरान हाशमी ‘अजहर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही सबसे दूर जाने की तैयारी मे है। दरअसल वह अपनी अगली फिल्म ‘राज 4’ के लिए ऐसा करेंगे। इमरान हाशमी ‘राज 4’ में ग्रे शेड में नजर आएंगे और इस रोल की तैयारी के लिए वह कुछ दिन के लिए सबसे दूर रहना चाहते हैं। इमरान हाशमी खुद को इस किरदार के मुताबिक ढालना चाहते हैं, व इस रोल के लिए वह रिसर्च करने का भी विचार कर रहे है। इसके साथ ही इमरान खुद को किरदार में ढालने के साथ-साथ अपनी आने वाली किताब पर भी काम करेंगे। इमरान इससे पहले ‘राज’ के दो सीक्वल में काम कर चुके हैं।
OMG!!!! ऐसा क्या हुआ कि इमरान हाशमी को सबसे दूर रहना पड़ेगा
1 min
