अगर आपको लगता है कि इमरान हाशमी सिर्फ किसिंग सीन्स में माहिर है तो आपकी सोच सरासर गलत है। अपनी आने वाली थ्री डी थ्रिलर मिस्टर एक्स देख लीजिएगा जो एक साइन्स फिक्शन (मि.इंडिया की तरह) है जिसमें वह एक ऐसे आदमी बने है जो आम जिन्दगी में सब कुछ खो बैठता है लेकिन फिर उसे मिल जाता है एक सुपर पावर जिसमें वह अदृश्य हो जाता है और सिर्फ खास प्रकार की लाइट में नज़र आता है।
खबर यह है कि इमरान अपनी इस फिल्म (जो थ्री डी और वी एफ एक्स में बनी है) की एडिटिंग में खुद जोर शोर से इन्वाॅल्ब हो रहा है और फिल्म के स्पेशल इफेक्टस पर बारीकी से ध्यान दे रहा है। जात हो कि इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट को अवाॅर्ड विनिंग ब्रिटिश स्पेशल इफेक्अ मास्टर नील कोरबाॅड माॅनिटर कर रहे हैं और इमरान उनके साथ लगे हुए है। कम लोग यह बात जानते होंगे कि इमरान ने बाॅलीवुड में बतौर एसिसटेन्ट डायरेक्टर कदम रखा था और उसी अनुभव को वह अब काम में लगा रहे हैं।