इमरान हाशमी बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से जाने जाते है। हाल ही में इमरान हाशमी ने एक बुक लॉन्च की ‘द किस ऑफ लाइफ’ नाम से भले ही ऐसा लग रहा होगा कि यह उनके बारे में लिखी हुई बुक है। लेकिन नहीं इस बुक की कहानी में इमरान नहीं बल्कि उनके बेटे आयान हैं। दरअसल इस बुक के जरिए इमरान ने अपने बेटे अयान के कैंसर पर बेहद मुश्किल जंग से जीतने के अनुभव को दुनिया से साथ साझा किया। साथ ही इमरान ने अपनी व अयान की कैंसर के खिलाफ जंग को इंडस्ट्री वालों के साथ एक अलग अंदाज में साझा किया।

उन्होंने ‘द किस ऑफ लाइफ’ की ऑफिशल लॉन्च से पहले इस बुक को बॉलीवुड सितारों को भेजा, बेटे अयान ने शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, महेश भट्ट, करण जौहर, फरहान अख्तर बिपाशा बसु, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी सहित अन्य सेलेब्स को स्पेशल थैंक्यू नोट भेजा जिन्होंने उन्हें स्पोर्ट किया था।