इन दिनों कई फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा की जा रही है। अब बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चहरा के रिलीज डेट की घोषणा की गई है। फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
AMITABH – EMRAAN: #CHEHRE GETS A RELEASE DATE… #Chehre – which teams #AmitabhBachchan and #EmraanHashmi for the first time – to release in *cinemas* on 30 April 2021… Directed by Rumi Jafry… Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd. pic.twitter.com/i9PJKtWV6s
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2021
फिल्म रुमी जाफरी डायरेक्ट किया गया है और फिल्म पंडित मोशन पिक्चर और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वार प्रोड्यूज की जा रही है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एक लॉयर का होगा और इमरान हाशमी एक बड़े बिजनेस मैन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा कई और किरदार जैसे अनु कपूर, क्रिस्टल डी सूज़ा भी नजर आने वाले हैं।
बात करे अमिताभ बच्चन की तो उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड 18 जून को रिलीज होगी। इन दिनों वो फिल्म मेडे की शूटिंग में बिजी हैं। तो वहीं इमरान हाशमी की फिल्म “मुंबई सागा” की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है फिल्म 19 मार्च को रिलीज की जाएगी।
JOHN ABRAHAM – EMRAAN HASHMI: #MUMBAISAGA RELEASE DATE + TEASER TOMORROW… #MumbaiSaga – which teams #JohnAbraham and #EmraanHashmi for the first time – to release in *cinemas* on 19 March 2021… The gangster drama is set in 1980s and 1990s… Directed by Sanjay Gupta. pic.twitter.com/KUWMYWfcLc
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2021
फिल्म का टीजर कल रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में इमरान के अलावा जॉन इब्राहिम नजर आएंगे। फिल्म संजय गुप्ता द्वार डायरेक्ट किया गया है।