बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है लेकिन इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। वह अपने खिलाफ बोलने वाले मुंह बंद कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है।
Former minister in the previous #KamalNath govt in Madhya Pradesh, Sukhdev Panse, has made a derogatory remark against #Bollywood actress #KanganaRanaut (@KanganaTeam), calling her a 'Naachney Gaane waali' (which loosely translates into a cheap version of a public entertainer). pic.twitter.com/7zAxNLlHEC
— IANS Tweets (@ians_india) February 19, 2021
कंगना रनौत पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे ने अपमानजनक टिप्पणी की है जिसपर कंगना का गुस्सा फूट पड़ा है। सुखदेव पानसे ने कंगना को “नाचने-गाने वाली” कहा है। इस खबर को IANS ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
Whoever this fool is does he know I am no Deepika Katrina or Alia…. I am the only one who refused to do item numbers, refused to do big hero ( Khan /Kumar) films which made entire Bullywoodiya gang men +women against me. I am a Rajput woman I don’t shake ass I break bones. https://t.co/6mBxxfVL1e
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 19, 2021
इसपर जवाब देते हुए कंगना ने भी ट्वीट किया है। कंगना ने लिखा है “चाहे जो कोई भी हो, क्या वह यह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं..मैं अपनी तरह की केवल एकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बुलीवुडिया गैंग के पुरुषों-महिलाओं को अपने खिलाफ कर लिया। मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं।”
आपको बता दें कि कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग की रही हैं। वो अक्सर फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती रहती है।
धाकड़ के अलावा वो फिल्म थलाइवी, तेजस में नजर आएंगी। साथ ही वो एक फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाएंगी।