करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित रियलिटी टीवी सीरिज़ ‘ Fabulous lives of Bollywood wives ‘ नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल पैदा कर दी है।
दर्शकों को भा रही हैं इस तरह की टीवी सीरीज़

बताते चलें कि गिल्टी सीरीज़ भी नेटफ्लिक्स पर ही इस साल रिलीज़ हुई है. इसकी कहानी #metoo प्रकरण पर बहुत क़रीब से रौशनी डालती है. इस सीरीज़ को रूचि नारायण, अतिका चौहान और और कनिका ढिल्लन ने बनाया है. इसमें मुख्य भूमिका किआरा आडवाणी निभा रही हैं वहीं उनके साथ फहद अली और ताहिर शब्बीर भी हैं.
करण जौहर और गौरी खान ख़ुद भी नज़र आ रहे हैं इस शो में

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय