सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म ‘श्राप’ की शूटिंग शिलांग में शुरू हो रही है। फिल्म-निर्देशक फैजल अली की आगामी 3डी हॉरर फिल्म की शूटिंग भले ही शुरू हो गई हो लेकिन इस फिल्म पर ऐसा लग रहा है जैसे किसी का श्राप लग गया है। दरअसल अमन यतन वर्मा फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले थे कि उनके पिता का निधन हो गया व उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा। उनकी जगह आसिफ बसरा को फिल्म में लिया गया। इसके बाद ड्रेस डिजाइनर जोहरा मुगल के भाई की असामयिक मृत्यु हो गई। साथ ही फिल्म में अहम महिला की भूमिका निभाने वाली कविता राधेश्याम की मां की मृत्यृ हो गई। पुनीत वशिष्ठ जो फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है एक दुर्घटना के शिकार हो गए व उनके पैर की हड्डी टूट गई। निर्देशक फैजल सैफ ने इन सब के लिए गहरी सहानुभूति व्यक्त की है। लेकिन इस सब के बावजूद वह फिल्म की शूटिंग को बरकरार रखेंगे।
फिल्म ‘श्राप’ पर लगा श्राप
1 min
