मुंबई की प्रसिद्ध राधे मां के खिलाफ एक के बाद एक मीडिया में आ रही खबरों पर अभिनेता अनुपम खेर ने सवाल उठा कर एक नई कहानी को जन्म दे दिया हैं। उनका कहना है कि केवल हिंदू धर्म के साधु-संतों पर ही सवाल क्यों उठाए जाते हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि फर्जी साधु-संतों का पर्दाफाश होना ही चाहिए। ये लोगों का शोषण करते हैं लेकिन मजेदार बात ये है कि मीडिया को एक भी ऐसा फर्जी साधु-संत किसी दूसरे धर्म का नहीं मिलता।
Fake Godmen/Godwomen should be exposed. They exploit people but interestingly media can't find a single fake person in any other religion.:)
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 12, 2015
कुछ हद तक उनकी बात सही भी है,हर धर्म में ऐसे नाटक करने वाले संत मौजूद हैं पर अक्सर निशाना सिर्फ और सिर्फ हिन्दू धर्म को बनाया जाता रहा है।