पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.20 करोड़ का कलेक्शन करने वाली शाहरुख खान की फिल्म की शुरूआत बेहतरीन रही। इसके बाद इस फिल्म के दो दिन का कलेक्शन 34.60 करोड़ रहा। ‘फैन’ फिल्म सारी फिल्म को पीछे छोडते हुए 2016 में पहले दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है। ‘एयरलिफ्ट’ ने पहले दिन 12.35 करोड़ रुपए की कलेक्शन की थी। लेकिन अब ‘एयरलिफ्ट’ को पीछे करते हुए ‘फैन’ उससे आगे निकल गई है। दर्शकों के जबर्दस्त रिस्पांस से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते नज़र आ रहे है।
Thank you for the overwhelming response… pic.twitter.com/9Abbw2Wskz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 16, 2016
फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं, एक रोल वो सुपरस्टार आर्यन खन्ना का निभा रहे हैं तो वहीं दूसरे रोल में वो आर्यन खन्ना के फैन गौरव के रोल में हैं जो आर्यन का दीवाना है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वो आर्यन से बदला लेने का फैसला करता है।