कार्तिक आर्यन के फैन ने पूछा सवाल ‘शादी कब करोगे ?’, एक्टर ने अपनी शादी और बच्चों को लेकर कही ये बात
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए लगातार वीडियोज और तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं साथ ही इसके जरिए फैंस से अपने विचार भी शेयर करते हैं। इस बीच एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने शादी को लेकर बड़ी बात बोली है।
फैन ने किया शादी को लेकर सवाल
इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर #Ask से जरिए अपने फैंस के सवालों के जवाब देते रहते हैं। कार्तिक आर्यन ने भी #AskKartik के जरिए अपने कई फैंस के सवालों का जवाब दिया है। उनमें से एक फैन ने कार्तिक से उनकी शादी को लेकर सवाल भी किया। जिसका कार्तिक आर्यन ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है।
कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब
Actually abhi best time hai
Kharcha nahi hoga #AskKartik https://t.co/np5KnXtpmA— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) July 11, 2020
एक सोशल मीडिया यूजर ने कार्तिक आर्यन से पूछा कि वह शादी कब करेंगे। इस सवाल का कार्तिक ने अलग अंदाज में जवाब दिया है। कार्तिक आर्यन ने अपने जवाब में कहा, ‘सच कहूं तो यह सबसे अच्छा समय है शादी करने का, खर्चा नहीं होगा।’
Jis hisaab se chal raha hai lagta hai Bachcha bhi lockdown mein ho jayega #AskKartik https://t.co/djTba3D7gZ
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) July 11, 2020
इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन से एक और सोशल मीडिया यूजर ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया। एक अन्य यूजर ने कार्तिक आर्यन से पूछा, ‘सर ऐसी अफवाह है कि लॉकडाउन में आपने भी शादी कर ली है। क्या यह सच है ?’ कार्तिक आर्यन ने फैन के इस सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अपने जबाव में लिखा, ‘जिस हिसाब से चल रहा है, लगता है बच्चा भी लॉकडाउन में हो जाएगा।’ इनके अलावा कार्तिक आर्यन के और भी कई फैंस ने उनसे कई सवाल किए। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्म और अपनी पहली फिल्म के बारे में भी बताया है।
कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘लव आजकल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान अहम भूमिका में थीं।
ये भी पढ़ें- ‘भाभी जी’ सौम्या टंडन ले सकती हैं शो से ब्रेक, पर्सनल हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजिटिव