शो ‘बिग बॉस’ का नाम आते ही जेहन में नाम आता है इसके होस्ट सलमान खान का। लेकिन शो के 5 सीजन होस्ट करने वाले सलमान अब इस शो से गायब होने वाले हैं। खबर है कि सलमान अब इस सीजन में बिग बॉस को आगे होस्ट नहीं करेंगे और उनकी जगह फराह खान शो को होस्ट करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि बिग बॉस-8 के मेकर्स शो को एक महीने और चलाना चाहते हैं। पहले यह शो 4 जनवरी 2015 को खत्म हो रहा था, लेकिन अब इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे एक महीने और चलाया जाएगा।
फराह खान करेंगी बिग बॉस शो को होस्ट
1 min
