बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अमिर खान के साथ फिल्म दंगल’ से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में लोगों को उनकी अदाकीरी बेहद पसंद आई थी। इसी पर फातिमा का कहना है कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद भी उनका सफर आसान नहीं था।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब फातिमा से उनके शुरआती करियर के बारे में पुछा गया तो फातिमा ने कहां कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद भी उनका सफर आसान नहीं था क्योंकि लोग उन्हें कहते थे कि वह दिखने में दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ जैसी अदाकाराओं सी नहीं है। फातिमा ने आगे कहा कि किरदारों के लिए बार-बार ठुकराए जाने के कारण उनका ध्यान प्रमुख किरदारों से हटकर अच्छी भूमिकाओं की ओर गया। फातिमा ने कहा, ‘‘ मैं एक बाल कलाकार थी। मैंने अभिनय छोड़ा और कई वर्ष बाद वापसी करना आसान नहीं था। मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था। लोग मुझे कहते थे कि मैं दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ की तरह नहीं दिखती। वे कहते थे कि क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती इसलिए मुझे जो काम मिल रहा है वह कर लेना चाहिए। ऐसे कई वाकये हैं जब मुझे कहा गया कि मैं उतनी बेहतर नहीं हूं।’’
बता दें की फातिमा ने बतौर बाल कलाकार कमल हासन की फिल्म ‘‘चाची 420’’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में की थी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं