अक्सर देखा जाता है की महिला एंकर अपनी खबरों को आकर्षित बनाने के लिए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं । कभी कभी वो मेकअप, एक्सीसरीज, उनके कपडे या उनके द्वारा खबरों को बताने का एक अलग तरीका दिखा कर ऐसा करती हैं । लेकिन एक एंकर ने अपनी खबर को पेश करने का कुछ ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।
विनीजवीलियन की एक एंकर खबर को बताते हुए न्यूड हो गई। यह एंकर मैड्रिड के सुपरस्टार फुटबाल खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी नई गर्लफ्रेंड के लव लाइफ के बारे में जानकारी दे रही थी।
खबर बताते हुए इस एंकर ने अचानक अपने कपडे उतारने शुरू कर दिए और न्यूड हो गई। हालांकि टीवी चैनल ने इस एंकर के कुछ बॉडी पार्ट को बलर कर दिया है।